IG बद्री नारायण मीणा ने ली रेंज स्तरीय पुलिस अधीक्षकों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेंबिलासपुर, 10 फरवरी । रेंज स्तरीय पुलिस अधीक्षकों की बैठक आज रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में श्री बद्री नारायण मीणा पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा आहूत की गई । बैठक के दौरान रेंज के गंभीर आपराधिक प्रकरणों, समंस-वारंट तामिली, चिन्हित अपराधों की प्रगति, महिला-बच्चों से संबंधित अपराध, यातायात प्रबंधन, पासपोर्ट सत्यापन, अनियमित वित्तीय कंपनियों, दोषमुक्ति प्रकरणों के साथ-साथ पुलिस कल्याण के मुद्दों पर चर्चा की गई ।

बैठक में श्री मीणा द्वारा जिलों में अपराधों के नियंत्रण हेतु प्रोएक्टिव पुलिसिंग एवं विजिबल पुलिसिंग हेतु निर्देश दिये गये। समंस-वारंट की शत्प्रतिशत तामीली के संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया कि विभागीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को भी समन किये जाने पर उन्हें आवश्यक रूप से साक्ष्य हेतु उपस्थित कराया जावे। स्थायी वारंट की तामीली हेतु अभियान चलाने निर्देश दिये गये । चिन्हित अपराध योजना के अंतर्गत चिन्हांकित किये गये अपराधों का पर्यवेक्षण घटना दिनांक से ही वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर किये जाने तथा इस हेतु केस आफिसर नियुक्त करने के लिए भी कहा गया। महिलाओं-बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों की समीक्षा की गई तथा लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु निर्देशित किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु कार्यवाही करने, विशेषतौर पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल लगने व छूटने के समय भारी वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण एवं स्कूल वाहनों के चालकों व वाहनों की नियमित जॉच के निर्देश दिये गये। अनियमित कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी, कंपनियों की संपत्ति के चिन्हांकन एवं कुर्की कार्यवाही तथा कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिये गये । श्री मीणा द्वारा बैठक के दौरान दोषमुक्ति प्रकरणों पर भी चर्चा कर पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पूर्व इसकी समीक्षा संबंधित थाने के पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी के माध्यम से आवश्यक रूप से कराया जावे ताकि न्यायालयीन कार्यवाही के दौरान अभियोजन पक्ष की कमी लाभ आरोपी पक्ष को न मिले व विवेचना के स्तर में सुधार लाया जा सके। जिला पुलिस कार्यालय के शिकायत शाखा को मजबूत बनाने व शिकायत जॉच की गुणवत्ता बढ़ाने निर्देश दिये गये।

पुलिस एवं जनता के आपसी समन्वय एवं संवाद, अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के सभी जिलों में जिला एवं अनुविभाग स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देश दिये गये। श्री मीणा द्वारा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण की भी चर्चा मीटिंग के दौरान की गई, जिसमें साप्ताहिक परेड, पुलिस लाईन व पुलिस क्वार्टर की साफ-सफाई, पानी-बिजली व अन्य कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए उनके निदान के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाये रखने व टीम भावना से कार्य करने के उद्देश्य से जिलों में रेंज स्तरीय खेलों का आयोजन किये जाने निर्देशित किया गया। बैठक के समापन के दौरान रेंज के जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें जिला बिलासपुर से सउनि अवधेश सिंह, आरक्षक 1148 सरफराज खान, जिला रायगढ़ से आरक्षक 655 प्रमोद सागर, प्र.आर. 628 राजेश पटेल, जिला कोरबा से निरीक्षक अश्वनी राठौर व आरक्षक 551 ओम प्रकाश, जिला जांजगीर-चांपा से उनि गोपाल सतपथी, आरक्षक 45 जितेन्द्र कुर्रे, जिला मुंगेली से राजाराम साहू, प्र.आर. 355 राजेश बंजारे, जिला गौ.पे.म. से सउनि नवीन मिश्रा एवं सउनि मनोज हनौतिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, जिला सक्ती से निरीक्षक सतरूपा तारम, आरक्षक 814 खगेश्वर राठौर तथा रेंज पु.म.नि. कार्यालय से उनि(अ) संजय रावत, रवि निर्मलकर व आरक्षक श्रीश तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपरोक्त बैठक में श्री सदानंद कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़, श्री एम.आर.अहीरे, पुलिस अधीक्षक, सक्ती, श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, श्री राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक सारंगढ-बिलाईगढ़, श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा, श्री चन्द्र मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुंगेली, श्री यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक, कोरबा, श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर सहित रेंज कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।