Mahasamund News : भूमि विकास बैंक के ऋणी किसानों के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू

महासमुंद ,10 फरवरी  राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जिसमें जिले के लगभग 1149 किसानों को इसका फायदा मिलेगा। किसान हित में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेने से पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक के लगभग 1149 किसानों के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू की है।

बता दें कि पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक का विलय जिला सहकारी बैंक में हो गया है। पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक के किसानों द्वारा समय पर ऋण अदायगी न कर पाने एवं ऋण पर ब्याज दर की जटिलता के कारण किसानां का ऋण दो से तीन गुना अधिक हो गया है और किसान कालातीत ऋणी की श्रेणी में आ गए। किसान कालातीत हो जाने के कारण खेती-किसानी के लिये ऋण नहीं ले पा रहे है। जिसका विपरीत प्रभाव उसके पैदावर में पड़ रहा है। साथ ही किसान के कालातीत होने से अपनी उपज को उपार्जन केंद्रो में समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे है जिससे किसानों को आर्थिक हानि हो रही है।

ऐसी स्थिति में किसान हित में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी पंकज शर्मा ने पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ शासन से चर्चा की एवं पत्र के माध्यम से अवगत कराकर पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक के किसानों के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू करने का आग्रह किया।

इसके साथ ही पंकज शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्र प्रेषित कर इस समस्या से अवगत करा कर निवेदन किया गया। किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर कार्यवाही करते हुए पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक के किसानों के हित मे एकमुश्त समझौता योजना लागू करने के लिए निर्देश दिए। जिससे कि जिले के लगभग 1149 किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]