Raipur News : AICC ने चावला और नेताम को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला…

रायपुर ,10 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने पूर्व ने केंद्रीय मंत्री अरबिंद नेताम और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संगठन महामंत्री अमरजीत चावला को नोटिस भेजा है। हाई कमान ने दोनों नेताओं से पाटी विरोधी गतिविधियों को लेकर जवाब मांगा है। पार्टी के अनुशासनात्मक समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने यह नोटिस जारी किया है।

इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दिग्गज आदिवासी चेहरा रहे अरबिंद नेताम भी शामिल हैं। नेताम केद्र मे कृषि मंत्री रह चुके हैं। उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है। भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम के पक्ष में वोट देने की अपील की थी। इसके अलावे भी वे कई मौकों पर पार्टी के खिलाफ बोलते रहे हैं। अमरजीत चावला के खिलाफ भी कई आरोप लगाए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध करने के साथ ही आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के स्टैंड को समर्थन देने का आरोप शामिल हैं। इन दोनों नेताओं से सप्ताल भर के भीतर जवाब मांगा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]