CG CRIME : देशी कट्टा के साथ MP का अंतर्राज्यीय आरोपी फैजल खान गिरफ्तार

रायपुर,10 फरवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 10.02.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित शराब भठ्ठी पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेवरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधान सभा उदयन बेहार द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम फैजल खान निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा फैजल खान की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा को मध्य प्रदेश से लाना बताया गया। जिस पर आरोपी फैजल खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग देशी कट्टा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 66/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – फैजल खान पिता साजिद खान उम्र 22 साल निवसी छतरपुर बेनी गंज मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर (म.प्र.) हाल पता चैरसिया कालोनी टिकरापारा, रायपुर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से सउनि प्रेम राज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, आर. आशीष राजपुत, राजकुमार देवांगन, तथा थाना खम्हारडीह से सउनि रमेश यादव एवं आर. सबरूद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]