कोरबा , 10 फरवरी । महिला से एक साल पहले उधार लेने के बाद उसे वापस लौटाने में पहले तो हीला हवाला किया गया। बाद में रुपए लौटाने के नाम पर बुला कर मारपीट की गई फिर उसे छेड़छाड़ कर बेइज्जत किया गया तथा लूट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मामला कोरबा जिले के सीमांत थाना पसान अंतर्गत पुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र का है। पीड़िता कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली 32 वर्षीय महिला है। उससे लगभग 1 साल पहले 60 हजार रुपए उधार के तौर पर ग्राम तनेरा गौरेलापारा के निवासी रामरतन मसराम व उसके पुत्र संतोष कुमार मसराम ने लिया था। इस राशि की वापसी नहीं की जा रही थी और पीड़िता बार-बार मांग रही थी।
घटना दिनांक 1 फरवरी को संतोष कुमार मसराम 21 वर्ष ने महिला को उसके रुपए वापस लौटाने के लिए रतनजोत प्लाट घाघरा रोड ग्राम तनेरा के पास बुलाया। महिला के मौके पर दोपहर करीब 2.30 बजे से 3 बजे के मध्य पहुंचने पर वहां पूर्व से मौजूद रामरतन, पिता स्व. धीर पाल 40 वर्ष, पत्नी श्रीमती राम कुंवर 36 वर्ष, बेटा संतोष कुमार व एक अन्य रिश्तेदार हरमंगल मरपच्ची पिता विजयपाल 25 वर्ष ग्राम रानीमार पसान के द्वारा गाली-गलौच करते हुए डंडा से मारपीट किया गया। पीड़िता का मोबाइल इन लोगों ने लूट लिया।
यह भी पढ़े:-बालको थाना के बेलाकछार में रहने वाले युवक ने खुदकुशी कर ली,खुदकुशी का कारण अज्ञात
इस दौरान आरोपी रामरतन और उसके रिश्तेदार हरमंगल ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किया। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और सलाह-मशविरा कर 6 फरवरी को पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी। कोरबी चौकी प्रभारी एसआई नवल साव ने बताया कि प्रकरण में धारा 323, 354, 354 क, 394, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल करा दिया गया है।
[metaslider id="347522"]