भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन दल्लू प्रसाद अवस्थी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

बेमेतरा , 09 फरवरी। छत्तीसगढ़ के गौरव बेमेतरा जिले के ग्राम सिंघनपुरी निवासी भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन दल्लू प्रसाद अवस्थी का निधन होने पर गुरुवार को उनके गृह ग्राम सिंघनपुरी में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा विश्वास राव मस्के, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा रोशन साहू ने उनके गृहग्राम पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़े:-KORBA : बाल विवाह रोकथाम हेतु सभी का हो संयुक्त प्रयास, बाल विवाह रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित

बता दें कि भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन स्व. दल्लू प्रसाद अवस्थी भारत-पाक युद्ध 1971 में बतौर सूबेदार शामिल रहे। जिनका जन्म 14 जुलाई 1933 में हुआ था। वे सन 1951 में भारतीय सेना के द गार्ड्स रेजिमेंट में भर्ती हुए और 1962, 1965 के युद्ध में शामिल हुए एवं 1971 युद्ध के दौरान उनके दाहिने हाथ में ग्रेनेड से क्षति होने पर 9 माह हॉस्पिटल में रहे। 1978 में भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए। स्व. अवस्थी के परिवार में उसके दो पुत्र, दो पुत्री एवं धर्म पत्नी मंदाकिनी अवस्थी है। स्व. अवस्थी सामाजिक रुप से सक्रिय व आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]