0.मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल एवं अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
बालोद 08 फरवरी । कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज गुरूर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़रा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से अस्पतालों में प्रतिदिन आने वाले मरीजों एवं उनके ईलाज की सुविधा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों के दर्ज पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने अस्पताल में औषधि वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने पुरूष एवं महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़े :-Bilaspur News : होटल में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में….
कलेक्टर ने औषधि वितरण कक्ष में मरीजों को दी जाने वाली दवाई की आॅनलाइन एंट्री कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने बिक्री की गई दवाई की आॅनलाइन कटौती के संबंध में जानकारी ली तथा एक्सपायरी दवाईयों को अलग रखने के निर्देश दिए। टीकाकरण कक्ष का अवलोकन कर समुचित मात्रा में टीका की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर अस्पताल के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
[metaslider id="347522"]