Bilaspur News : होटल में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में….


0.आरोपी के कब्जे से 06 नग कंगारू बीयर, 09 नग देशी मदिरा प्लेन, 06 नग मशाला देशी मदिरा, 01 नग अंग्रेजी गोवा कुल कीमती 2820 रूपये एवं बिक्री रकम 3200 रूपये जप्त ।

बिलासपुर ,08 फरवरी । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है श्रीमान पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर भा.पु.से. संतोष सिंह जिला में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं माइनर एक्ट में आपरेशन निजात के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रों में सतत निगाह रखी गई थी जो दिनांक 07/02/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि तुर्काडीह चौक में काके होटल के संचालक छेदी लाल साहू के द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा है की सूचना तस्दीक हेतु मुताबीक आदेश प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोनी नुपूर उपाध्याय के आदेश पर सहायक उप निरीक्षक भरत लाल राठौर, हमराह स्टाफ एवं एसीसीयू के संयुक्त टीम तथा गवाहों के रवाना होकर रेड कार्यवाही किया जो मौके पर छेदी लाल साहू को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक प्लस्टिक के थैले में 06 नग कंगारू बीयर प्रत्येक 650 ml तथा 09 नग देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक 180 ml तथा 06 नग मशाला देशी मदिरा 180 ml तथा 01 नग अंग्रेजी गोवा 180 ml कुल कीमती 2820 रूपये एवं बिक्री रकम 3200 रूपये बरामद की गई है । आरोपी को विधिवत धारा 34(2), 34(ख) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

नाम आरोपी :-
(1) छेदी लाल साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 52 साल साकिन सेंदरी, थाना कोनी, बिलासपुर हा.मु. तुर्काडीह चौक, काके होटल, थाना कोनी, बिलासपुर ।