बाढ़ पीड़ितों के बचाव के लिए जवानों ने किया अभ्यास

नारायणपुर 08 फरवरी । मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित बिंजली डेम (शांत सरोवर) में नगर सेना के जवानों द्वारा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के समय लोगों के बचाव प्रबंधन का का मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित मॉक ड्रिल कार्यक्रम में नगर सेना के जवानों ने बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को बचाने के लिए लाईफ बोट, लाईफ जैकेट, रबर ट्यूब के इस्तेमाल तथा बचाये गये व्यक्तियों के प्राथमिक एवं त्वरित उपचार (कृत्रिम सांस देना नब्ज की जांच, स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाना) का बखूबी प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े :-Salman Khan की “किसी का भाई किसी की जान” की शूटिंग हुई खत्म, एक्टर ने शेयर किया ब्रैंड न्यू लुक

ज्ञात हो कि जिले में कभी-कभी अत्याधिक वर्शा के दौरान बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। इनमें बिंजली डेम के डूबान स्थल खड़कागांव, खैराभाट के अलावा छेरीबेड़ा के नजदीक नाला, पिनकोंडा नाला एवं माड़िन नदी के तटवर्ती गांव चिन्हित है। नगर सेना द्वारा इस प्रकार के अभ्यास भविश्य में भी निरंतर किये जाते रहेंगे ताकि इस प्रकार की घटनाओं से जानमाल की सुरक्षा की जा सके। इस अवसर परएसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी, कमांडेंट नगर सेना मनोहर चौहान, बीएमओ डॉ केशव साहू, निरीक्षक उदित कुमार दिक्षित के अलावा अन्य नगर सेना, स्वास्थ्य, राजस्व विभागों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]