बड़ी खबर : प्रदेश में बजट सत्र 1 मार्च से, मौजूदा सरकार यह अंतिम पूर्ण बजट

रायपुर, ,07 फरवरी  छत्तीसगढ़ में बजट सत्र की शुरुआत 1 मार्च से होने जा रही है। इस बार का बजट काफी मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि, मौजूदा कांग्रेस सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा। 

1 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी और यह बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।

ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पर प्रदेश की जनता की निगाहें टिकी हुई है। खासतौर पर नियमित कर्मचारियों के साथ महिलाओं को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।