Bhilai News : हजारों मुर्गियों की मौत, मचा हड़कंप…

भिलाई ,07 फरवरी । जिले में अचानक 3 हजार मुर्गियों की मौत से हड़कंप मच गया है। पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा मामले को दबाते हुए पशु विभाग और प्रशासन को बिना जानकारी दिए डिस्पोज किया जा रहा था। पशु विभाग की टीम ने मुर्गियों का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए सैंपल भेजा है। दरअसल, पूरा मामला जिले के दल्ली राजहरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 का है। 

जहां तिवारी पोल्ट्री फार्म में 2 फरवरी से 1560 मुर्गियों के साथ मौत का सिलसिला जारी हुआ। जहां 6 फरवरी तक 3 हजार से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। मामले को लेकर पशु विभाग के उपसंचालक से फोन पर चर्चा कर जानकारी ली गई, तो उन्हें पोल्टी फॉर्म में मुर्गियों की मौत की कोई जानकारी नहीं थी, जिसके बाद पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच मुर्गी का पोस्टमार्टम कर सैंपल जांच के लिए ले जाया गया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]