रायगढ़ ,06 फरवरी । मोबाइल फोन से सहेली के साथ बतियाने के बाद बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को न जाने क्या सूझा कि उसने घर में दुपट्टे से फांसी लगाते हुए असमय दुनिया को अलविदा कह दिया। यह दुखद प्रसंग शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र का है। घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक शशिदेव भोय ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गढ़उमरिया में रोजी मजदूरी करने वाले लेनदास टंडन की 18 वर्षीया बेटी कु. शीला रायगढ़ के पैलेस रोड स्थित कन्या शाला में कक्षा बारहवीं में पढ़ती थी।
शनिवार रात तकरीबन साढ़े 8 बजे शीला को परिजन मोबाइल फोन से उसकी एक सहेली के साथ बातचीत करते देखे थे। इसके कुछ देर के बाद उसे गमछे के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते पाया गया। ऐसे में बदहवास लेनदास ने अपने बेटे के साथ शीला को जीवित समझते हुए आनन-फानन में नीचे उतारा और वाहन व्यवस्था कर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े:-अज्ञात बदमाशों ने रातभर में 14 हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी….
रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को शोकाकुल टंडन परिवार को सौंपने वाली पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की, मगर छात्रा की खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। बहरहाल, मृतिका के चाचा गोपाल टंडन की सूचना पर जूटमिल पुलिस मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
[metaslider id="347522"]