समग्र जीवन दर्शन है श्रीराम चरितमानस : पं. राजेश शर्मा

धमतरी ,05 फरवरी  माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय स्वर रामायण प्रतियोगिता के दूसरे दिवस ग्राम बलियारा में पंडित राजेश शर्मा, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि श्रीरामचरितमानस समग्र जीवन दर्शन है परिवार समाज राज्य राष्ट्र में खुशहाली के लिए रामचरितमानस के प्रसंगों का अनुसरण करते हुए राम राज्य की स्थापना वर्तमान समय की सर्वाधिक आवश्यकता है।

जिसके लिए ऐसे धार्मिक आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे। राजेंद्र शर्मा ने सामाजिक धरातल पर नैतिक मूल्यों की आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज में संबंधों की पवित्रता की पुनर्स्थापना के लिए भगवान राम के जीवन चरित्र को उदाहरण स्वरूप अपनाने का आह्वान किया तो दूसरी ओर राजीव सिन्हा द्वारा गांव-गांव को अयोध्या की तरह पवित्र बनाने के लिए धार्मिक आयोजन करते हुए गांव की एकता अखंडता भाईचारे को मजबूत करने की बात कही कार्यक्रम का सफल संचालन केकती साहू द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सरपंच हीरालाल ध्रुव द्वारा किया गया।