सोने में आई गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी

दिल्ली ,04 फरवरी  लग्न के चढ़ने के साथ ही सोने व चांदी की डिमांड बढ़ गई है और शनिवार को इनकी कीमत भी थोड़ी राहत देने वाली है। सोने व चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है यानि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को सोना व चांदी कम दामों पर खरीदा व बेचा जाएगा। 

सर्राफा बाजार में शनिवार को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,720 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,904 रुपये है वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 76,400 रुपये है।  सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है।  सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है।  प्रति किलो चांदी के दर में आज 900 रुपए की गिरावट देखी जा रही है।  शनिवार को चांदी प्रति किलो 76,400 रुपये के भाव से बेची जाएगी जबकि कल(शुक्रवार) शाम तक चांदी 77,300 रुपये की दर से बिक्री की गई है। 

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 350 रुपए से अधिक की गिरावट देखी गयी हैं।  22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 44,120 रुपये बिका। शनिवार को भी इसकी कीमत 43,720 रुपये तय की गई है यानी दाम में 400 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं।वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 46,328 रुपये के भाव से खरीदा शनिवार को भी इसकी कीमत 45,904 रुपये तय की गयी है यानी भाव में 424 रुपए की गिरावट देखी जा रही है।