Bilaspur Crime : मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपियो को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफतार

बिलासपुर, 04 फरवरी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बहतराई नाग नागिन तलाब के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से 3 किग्रा. 132 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा 53500 रुपए नगद रकम जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है ।

नाम आरोपी:- 1. नरेन्द्र यादव उर्फ जित्तू पिता स्व. अनुज यादव उम्र 22 साकिन वार्ड नंबर 15 डीलवापारा थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग. 2. संजय गढेवाल पिता सिया राम उम्र 42 साल साकिन वर्मा मोहल्ला चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि दिलीप प्रभाकर प्र. आर. विनोद यादव आरक्षक अविनाश कश्यप सोनू पाल मिथलेश सोनवानी, मनीष वाल्मिक का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]