कथित जासूसी गुब्बारा दिखने के बाद अमरीकी विदेश मंत्री की चीन यात्रा स्थगित

वाशिंगटन ,04 फरवरी  अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इस सप्‍ताहांत चीन की पहली यात्रा पर पेईचिंग जाना था। बृहस्‍पतिवार को एक वरिष्‍ठ अमरीकी रक्षा अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल के दिनों में अमरीकी हवाई क्षेत्र में मिला गुब्‍बारा संवेदनशील स्‍थानों के ऊपर उड़ान भर रहा था और इसका उद्देश्‍य सूचना इकट्ठा करना था।

वहीं, चीन ने कहा है कि उसने अमरीकी हवाई क्षेत्र में अपना एक गुब्‍बारा मौसम अनुसंधान के लिए छोड़ा था। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि यह गुब्‍बारा सीमित क्षमताओं वाला था और हवा के कारण अनियंत्रित होकर अपनी राह से भटक गया था।

यह भी पढ़े :-Raipur News : कोण्डागांव नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये रवि बने पर्यवेक्षक, अमीन सह-पर्यवेक्षक

इस घटना के बाद चीन और अमरीका के संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि संवेदनशील जगह पर उड़ान भरने के बावजूद अमरीका ने इस गुब्‍बारे को नीचे न गिराने का फैसला किया ताकि जमीन पर लोगों को कोई नुकसान न हो।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]