कोरबा, 04 फरवरी । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा एवं प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा के छात्रों को आत्मरक्षा हेतु कराते का ज्ञान प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के 30 दिन पूरे होने पर रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा संयोजक सेल्फ डिफेंस छत्तीसगढ़ विद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया । अशोक यादव, शिव पटेल, कुमारी गरिमा साहू कुमारी प्रगति महंत द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा का ज्ञान प्रशिक्षण कराया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक जे पी कोसले को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जेपी कोसले, बुधराम निषाद श्रीमती निकिता जैकब श्रीमती कमलेश महोबिया श्रीमती जे राजवाड़े मती राबिया श्रीमती निखत अंजुम विद्यालय की शिक्षिका ने उपस्थित रहे प्रशिक्षण में भाग लिया और छात्रों को आत्मरक्षा हेतु कराते संघ द्वारा प्रशिक्षण कराया करें प्रधान पाठक पुरानी बस्ती कोरबा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रशिक्षकों अशोक कुमार यादव, शिव पटेल कुमारी गरिमा साहू कुमारी प्रगति महंत ने छात्रों को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया।
[metaslider id="347522"]