परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 266 की जयंती एवं गुरु पर्व बाईसगवा का आयोजन

कोरबा, 04 फरवरी । मुख्यालय छुईहापारा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर कलेक्टर विजेंद्र कुमार पाटले के द्वारा बाबा जी के शैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात जैतखाम के समक्ष कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना किय तत्पश्चात सत्य के प्रतिक श्वेत ध्वज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाटले जी के द्वारा चढ़ाया गया उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने किया। वह विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोषी पाटले जनपद सदस्य भारतीय अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े अनिल टंडन एवं श्री पटेल एवं जयसवाल जी थे इस दो दिवसीय गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में एक ही बात पर जोर दिया कि हमें हर हाल में अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है ताकि समाज वह प्रदेश का नाम रोशन हो शिक्षा ही एक ऐसी हथियार है जिससे हम अपने आप को सबसे ताकतवर एवं संपन्न नागरिक बना सकते हैं साथ ही विशेषकर बालिकाओं को और भी अधिक से अधिक शिक्षित बनना है क्योंकि वे दो परिवार को सुशोभित करती है मायके और ससुराल जब वह स्वयं शिक्षित रहेगी तो आने वाले समय और भी शिक्षित रहेगा ।

उक्त आयोजन के मुख्य आयोजक अशोक पाटले अमित जोशी एवं कार्यक्रम का संचालक जाटवर जी जी सहित आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रहा । साथ ही सतनामी समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव समर्पित युवा साथी नरेंद्र कुमार भरद्वाज एवं राम कपूर का भी गरिमामय उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में रहा जो सदैव समाज के हर एक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]