राजिम पुन्नी मेला : दालभात केन्द्रों की निगरानी के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी

धमतरी ,03 फरवरी । राजिम पुन्नी मेला का आयोजन 5 से 18 फरवरी तक किया जा रहा है। मेला में दूर-दराज से आए श्रद्धालु, तीर्थ यात्रियों के लिए दालभात केन्द्र संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार खाद्य अधिकारी ने आबंटित दालभात केन्द्रों को प्रतिदिन चावल प्रदान करने, दालभात वितरित कराना सुनिश्चित करने, केन्द्र के संचालन की सतत निरीक्षण और निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

यह भी पढ़े :- Raipur News : वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, 20 दुपहिया वाहन जब्त

खाद्य शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चन्द्राकर की पांच से सात फरवरी, अनिल वर्मा की आठ से 10 फरवरी, शांति कुमारी ध्रुव की 11 से 13 फरवरी, खाद्य निरीक्षक नीतूसिंह नेताम की 14 से 15 फरवरी और रीना साहू की 16 से 18 फरवरी तक ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सभी अधिकारियों की ड्यूटी सुबह 11 से शाम सात बजे तक लगाई गई है। इसी तरह खाद्य निरीक्षक मगरलोड राकेश कुमार खत्री की पांच से 18 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 से रात नौ बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]