Durg Crime News : BSNL Office में किराए पर वाहन देने का झांसा देता था, शातिर ठग गिरफ्तार

दुर्ग, 03 फरवरी। दिनांक 01.02.2023 को प्रार्थाी यमन नायक पिता अनिल नायक, निवासी देवबलोदा थाना पुरानी भिलाई ने थाना दुर्ग में शिकायत दर्ज कराया की मेरे पास मालवाहक वाहन टाटा इनांक है जिसको मैं बुकिंग में चलाता हूॅ बुकिंग हेतु वाहन में मेरा मोबाईल नंबर लिखाया हुआ है। मोबाईल नंबर 6267608601 के धारक व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाईल नं. 9575293125 पर कॉल कर 40000/- प्रतिमाह बीएसएनल ऑफिस दुर्ग वाहन को किराये में लगाने का आष्वासन देकर एग्रीमेन्ट कराने हेतु कलेक्टर परिसर दुर्ग आने के लिए बोला तब मै उसकी बात मानकर दिनांक 02.01.2023 को कलेक्टर परिसर दुर्ग गया वहॉ वह व्यक्ति आया और मेरे से मेरी वाहन का कागज, ड्राईविंग लायसेन्स, रजिस्ट्रेषन शुल्क 6500/- रूपये एवं वाहन का फोटो मेरे मोबाईल मे खीचा जिसे बीएसएनएल के अधिकारी को दिखाना है बोल कर मेरे मोबाईल एवं अन्य कागजात को लेकर कलेक्टर परिसर के बाहर मुझे बैठाकर वह व्यक्ति कलेक्टर परिसर के अन्दर चला गया और काफी देर इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति वापस नहीं आया वह व्यक्ति मेरा मोबाईल एवं पैसा लेकर ठगी कर फरार हो गया है। प्रार्थी कि षिकायत पर थाना दुर्ग में अप. क्रं. 87/2023, धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग के. के. बाजपेयी (रा.पु.से.), के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस.एन सिंह के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

यह भी पढ़े :- “जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023”: आयोजन के तीसरे दिन जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

टीम द्वारा प्रार्थी से मिले आरोपी के मोबाईल नंबर के आधार पर तकनीकी रूप से पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे किन्तु दूसरे के नाम व पता से मोबाईल नंबर होने से आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें आरोपी के फुटेज पुष्टि प्रार्थी से कराकर फुटेज के आधार पर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विषेश सूत्रो से पता चला की फुटेज से मिलते जुलते हुलिया का व्यक्ति शंकर नगर छावनी बस्ती में निवास कर रहा है जिसके आधार पर पतासाजी कर आरोपी मोह. नसीम को पकड़कर पूछताछ किया गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को प्रार्थी यमन नायक को उसकी चार पहिया वाहन को बीएसएनएल में किराये पर लगाने का झांसा देकर 6500/- रूपये व प्रार्थी का सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन को ठगी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिससे आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम मे से शेष बची नगदी रकम 600 /- रूपये एवं 01 नग सेमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन मॉडल Kas 22 Ultra कीमती करीबन 1 लाख 15 हजार रूपये का बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती, एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर सत्येन्द्र मढरिया विजय शुक्ला, आरक्षक नितीन सिंह, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, राकेष अन्ना, निखिल साहू, विक्रान्त यदु थे।