KORBA : NTPC की लापरवाही से गांवों में राख की आंधी, हवा से राखड़ डैम से उड़ता है गुबार

संतोष गुप्ता/ कोरबा, 03 फरवरी। एनटीपीसी धनरास राखड डेम से धनरास के ग्रामीण एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर जनपत उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कटघोरा के नेतृत्व मे राखड़ समस्या से परेशान होकर ग्राम वासियों ने एनटीपीसी के वाइट हाउस के सामने कीया प्रदर्शन एनटीपीसी के राखड़ डैम ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर रखा है.नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कंपनी धनरास गांव के राखड़ डैम से राख डंप कर रही है.

व्यापक इंतजाम तो दूर राख में पानी का छिड़काव ठीक ढंग से नहीं हो रहा है जिससे जहरीला राख उड़कर आसमान में बादल का रूप ले रहे हैं हल्की हवा चलते ही आस पास के दर्जन भर गांव में राख की आंधी चल रही है.जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं, हालात यह हैं कि ग्रामीण घर के अंदर में खाना तक नहीं बना पा रहे हैं उनकी त्वचा में खुजली का प्रकोप है जिससे ग्रामीण नाराज है ग्रामीण नाराज होकर आज राखड डैम का काम बंद करवा कर सात दिन के अंदर सभी मांग पूरी होना को लेकर एनटीपीसी के वाइट हाउस के सामने धरने पर बैठ गऐ और कई घंटे तक अधिकारी और ग्रामीण में बहस होने के बाद आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर जनपत उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कटघोरा एवं ग्राम वासियों के सामने एनटीपीसी को लिखित में देना पड़ा कि सात दिन के भीतर मांगे को पूरी कर दी जाएगी जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किए राखड़ को उड़ने से रोकने के लिए प्रबंधन की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे जिस कारण से राखड डेम से प्रभावित ग्रामीण आए दिन समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]