Bilaspur Crime : निजात अभियान के तहत अवैध रूप से नशीली दवाई बिकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 24 नग अवैध कफ सिरफ किया गय

बिलासपुर, 02 फरवरी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि राजकिशोर नगर छठघाट रोड किनारे एक व्यक्ति अपने अवैध रूप से कफ सिरफ रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेश निडजक पिता मनहरण निडजक उम्र 26 साल साकिन मोहल्ला मस्तूरी बिलासपुर छ. ग. बताया जिनकी तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से 24 नग अवैध कफ सिरफ जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार किया गया है ।

नाम आरोपीः- 1. रूपेश निडजक पिता मनहरण निडजक उम्र 26 साल साकिन मोहल्ला मस्तूरी बिलासपुर छ.ग.।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह उनि. एम. डी. अनंत, प्र. आर. प्रमोद सिंह आरक्षक अशफाक विनोद यादव असफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश ” कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।