इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मदद से लॉन्च किया गया था. इस ऐप की खास बात ये है कि लोग व्हाट्सऐप पर भी आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप डिजिलॉकर को व्हाट्सऐप पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.आजकल पैन कार्ड, आधार कार्ड ऐसे जरुरी डाक्यूमेंट्स हो गए हैं कि आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ जाती है. किसी भी काम के लिए लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है. फिर चाहे वो ऑफिस में फेस पंच लॉगिन हो या फिर नया सिम लेना हो. आपको इन्हें हर जगह लेकर घूमने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इनके खो जाने का खतरा और भी बढ़ जाता है.
इस परेशानी को दूर करने के लिए ही सरकार ने साल 2015 में मिशन डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं देने के लिए डिजिलॉकर ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मदद से लॉन्च किया गया था. इस ऐप की खास बात ये है कि लोग व्हाट्सऐप पर भी आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप डिजिलॉकर को व्हाट्सऐप पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर कैसे करें इस्तेमाल?
व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको myGov के व्हाट्सएप नंबर 9013151515 को सेव करना होगा. फिर इस नंबर पर एक Hi का मैसेज भेजें. इसके बाद आप इस व्हाट्सऐप नंबर के जरिए डिजिलॉकर पर सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स आसानी से देख पाएंगे. यहां से आप पैन, आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस आदि कई डॉक्यूमेंट्स जो आपने डिजिलॉकर में सेव किए हैं आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
जानें व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले +91-90131151515 को अपने फोन कॉन्टैक्ट में MyGov Helpdesk, Digilokcer Service जैसे नाम से सेव कर लें.
अब व्हाट्सऐप पर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें. इसके बाद चैटबॉट को एक्टिवेट करने के लिए Namaste, Hi या Digilocker टाइप करके एंटर करें.
इसके बाद आपको चैटबॉट सर्विस में उपलब्ध ऑप्शन दिखाएगा
अब चैटबॉक्स विंडो खुलेगी और डिजिलॉकर अकाउंट के बारे में पूछे जाने पर Yes ऑप्शन पर टैप करें
इसके बाद 10 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें. ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप के जरिए डिजिलॉकर अकाउंट को एक्सेस करने के लिए आधार को
लिंक और ऑथेंटिकेट करना जरूरी है.
इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए OTP को एंटर करें
OTP स्वीकार करने के बाद आपके अकाउंट से जु़ड़े दस्तावेज को चैटबॉट द्वारा लिस्ट कर दिया जाता है.
अब जो भी दस्तावेज आप देखना चाहते हैं उसके लिए other document पर क्लिक करें
बता दें कि फिलहाल चैटबॉट के जरिए आप डिजिलॉकर में इन दस्तावेजों को ही एक्सेस कर सकते हैं.
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
10th पासिंग सर्टिफिकेट
10th मार्कशीट
12th मार्कशीट
व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
टू-व्हीलर की इंश्योरेंस पॉलिसी और इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्युमेंट्स.
[metaslider id="347522"]