Raipur News : 5,344 लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, पुलिस ने काटा 33. 21 लाख रूपए का चालान…

रायपुर ,02 फरवरी । प्रदेश की राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने रायपुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। माह जनवरी 2023 में नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 5344 उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए रुपए 33,21,500 का चालान काटा गया है जिसमें मुख्यता लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 246, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले 253, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 45, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले 167, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 42, वायु प्रदूषण करने वाले 151, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 2689, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 138 एवं अन्य धाराओं पर 1859 उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।

बता दे कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है जिसे देखते हुए एएसपी यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री श्री चौहान दिल्ली में आज नये मध्यप्रदेश भवन का करेंगे उद्घाटन

बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के ऊपर होगी प्रभावी कार्यवाही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालक सतर्क रहें क्योंकि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा माह फरवरी 2023 में शहर के भीतर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने वाले हैं जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अतः वाहन चालकों से अपील है कि नियमों का पालन कर वाहन चलाएं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]