IND vs NZ :  टीम इंडिया ने दर्ज की अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को सीरीज में 2-1 से हराया 

India vs New Zealand 3rd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में 168 रनों से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम महज 66 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 कामयाबी मिली. भारत की यह टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत है. 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

न्यूजीलैंड के लिए डेरी मिचेल ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि कप्तान मिचेल सैंटनर ने 13 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड के महज दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके. जबकि कीवी टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके. उमरान मलिक ने 2.1 ओवर में 9 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा शिवम मावी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. दीपक हुड्डा 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के बीच 80 रनों की अहम साझेदारी हुई. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य मिला था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]