रायपुर ,02 फरवरी । 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया। छत्तीसगढ़ के लिहाज से केंद्रीय बजट को निराशाजनक कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह निर्मला सीतारमण का निर्मम बजट है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को ट्वीट कर एनडीए सरकार बनाम यूपीए सरकार की तुलना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2019 से 2022 के बीच जिस तरह से कोविड-19 आया था, उसी तरह से 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जीडीपी वृद्धि दर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा ।बघेल ने जीडीपी के आंकड़े भी वर्षवार ट्वीट किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर आंकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा दरअसल अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]