Raigarh News : बावलीकुआं क्षेत्र में मारपीट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस भेजी रिमांड पर

रायगढ, , 01 फरवरी । कल रात्रि चूना भट्ठा के पीछे कोतरारोड बावलीकुआं में रहने वाले दो परिवार के सदस्यगण थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि बापू नगर के कुछ युवक, एक लड़के को ढूंढते हुए जबरन घर में घुसकर गाली गलौच, मारपीट किये हैं, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध दो अलग-अलग अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना को लेकर बाबली कुंआ में रहने वाली श्रीमती ननकी बाई महंत और श्रीमती सुमित्रा निषाद के द्वारा आरोपियों पर घर घुसकर अश्लील गाली-गलौच कर जान से माने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता के बताये अनुसार नामजद आरोपी अभय सोना, श्रीकांत गन और अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । नामजद आरोपियों की धरपकड़ करने पर मारपीट में शामिल उनके एक साथी सावन बेहरा को भी हिरासत में गया है, मारपीट में शामिल अन्य आरोपी फरार है । जिनकी पतासाजी की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी (1) अभय सोना पिता क्रांति सोना 18 साल (2) श्रीकांत गन पिता गोपीनाथ गन 18 साल (3) सावन बेहरा पिता संजू बेहरा उम्र 22 साल तीनों निवासी बापू नगर थाना कोतवाली रायगढ़ से बांस का डंडा जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, दिलीप भानु तथा हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही है ।