Raipur News : बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया : सतीश जैन

रायपुर ,01 फरवरी  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट का स्वागत करते हुए मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के 5वें बजट में माध्यम वर्ग को आयकर में छूट मिलने से इस वर्ग ने भी बजट का स्वागत किया है। आयकर में छूट की सीमा बढ़ाई गई है और आयकर स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़े :-Raigarh News : कमरे में ले गया और करने लगा छेड़छाड़…गया जेल…

सतीश जैन ने कहा कि यह बजट आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला है। इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोत्तरी, रेलवे में निवेश, पीएम आवास पर निवेश, बागवानी पर निवेश की घोषणा की गई है। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, मोटे अनाज के लिए मिलेट संस्थान का गठन स्वागत योग्य है। इससे अर्थव्यवस्था में मजबूती होगी तथा सामान्य जन के लिए नए अवसर आएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]