रायगढ़ ,01 फरवरी । जंगल से भटके 13 हाथियों के दल को मंगलवार अलसुबह खरसिया के नेशनल हाइवे में स्वछंद विचरते देख लोगों की घिग्घी बंध गई। चूंकि हथिनी और शावक भी इस झुंड के साथ औरदा जा पहुंचे, इसलिए वहां वन अमले ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी की है। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के बाद अब खरसिया में भी हाथियों ने रुख कर दिया है। मंगलवार तडक़े तकरीबन साढ़े 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित खरसिया के बरगढ़ से बोतल्दा के बीच सूती मार्ग में कुछ लोग चार पहिया वाहन से गुजर रहे थे।
इस दौरान उनकी नजर हाथियों के ऐसे झुंड पर पड़ी जो बिंदास होकर झूमते हुए मस्ती में आगे बढ़ रहे थे। चूंकि, उस समय उजाला नहीं हो पाया था इसलिए एक युवक ने हिम्मत कर गाड़ी की हेड लाईट जलाते हुए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया। वीडियो में शावक भी दिख रहे हैं। इस दल में कुल 13 हाथी दिखे, जो बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए ग्राम औरदा की तरफ चले गए। ऐसे में विशालकाय वन्य प्राणियों को एक साथ सडक़ पर चलते देख लोग सन्न रह गए।
यह भी पढ़े :-Raipur News : प्रोजेक्ट पार्टनर से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर गिरफ्तार
औरदा के समीप जंगल मे गजराजों के पहुंचने की खबर पाते ही हरकत में आए वन कर्मचारी फील्ड पर निकले और हाथियों की गतिविधियों पर पैंनी निगाह भी रखे हैं। साथ ही ग्रामीणों को भी समझाईश दी गई है कि वे अभी जंगल की तरफ न जाएं। हाथियों से दूरियां बनाएं और कोई भी ऐसी हरकतें न करें जिससे गजराज आक्रामक हो। हालांकि, ग्रामीण भी वन अमले की नसीहत को मानते हुए हाथियों की रवानगी का इंतजार कर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]