Raipur News : प्रोजेक्ट पार्टनर से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर गिरफ्तार

रायपुर ,01 फरवरी ।  पुलिस ने राजधानी रायपुर में निजी कालोनाईजर व बिल्डर के प्रोजेक्ट की जमीनो को 1.66 करोड़ में रूपए लोगों को बेचकर अपने ही प्रोजेक्ट पार्टनर से धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर को गिरफ्तार किया है वहीँ एक अन्य आरोपी पार्टनर विनोद जैन फरार है।  

पुलिस ने आरोपी की पहचान रायपुर निवासी विजय नागपुरे के रूप में की है जिसने अपने प्रोजेक्ट पार्टनर अभिषेक अटलानी को धोखा दिया है। पुलिस ने बताया कि अटलानी ने नागपुर और एक अन्य पार्टनेट विनोद जैन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

यह भी पढ़े :-Raigarh News : रायगढ़ एनर्जी के खिलाफ ग्रामीण करेंगे 6 से बेमियादी हड़ताल

पुलिस ने कहा कि जीके कलोनाईजर एण्ड बिल्डर लिमिटेड कंपनी के कल्पवृक्ष प्रोजेक्ट की भूमि को नागपुरे और  जैन ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये 10 लोगों को बेच दिया और रजिस्ट्री करवा दी। पीड़ित ने बताया कि पहले हुए बोर्ड रेज्युलेशन के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर अटलानी, जैन और विजय नागपुरे के हस्ताक्षर से ही विक्रय बैनामे का पंजीयन होना अनिवार्य था पर नागपुर ने ऐसा नहीं किया। वहीँ जैन ने नागपुर का इस धोखाधड़ी में पूरा साथ दिया था।