केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले पहुंचीं वित्त मंत्रालय, संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी

नई दिल्ली ,01 फरवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं। आज वे संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुधवार को शुरू होने वाले एक राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से बजट की मुख्य विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जनता तक पहुंचेगी।

सूत्र ने मंगलवार को बताया, ”भाजपा अपने अभियान के माध्यम से 1-12 फरवरी तक बजट पर देशव्यापी चर्चा का कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इसके लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]