कोरबा,01 फरवरी । कोरबा जिला के करतला विकास खंड के निम्न लिखित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर, फरसवानी,पटियापाली, और हाईस्कूल ढ़िटोरी ,बुढ़ियापाली में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत लगभग 1450 छात्रों ने सामान्य ज्ञान 2023 की परीक्षा दिये । इसमें हर विद्यालय में प्रथम दस स्थान में आने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम तीन स्थान वाले छात्रों को पुरस्कार में सामान्य ज्ञान 2023 की किताब दी गई ।
इस पूरे आयोजन को शाउमावि सोहागपुर में कार्यरत राम नारायण प्रधान व्याख्याता हिन्दी के द्वारा स्वयं के व्यय पर सम्पन्न कराया गया । बच्चों में सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रति रुचि जागृत करने एवं ओएमआर सीट में परीक्षा देने का अनुभव कराने के लिए नवाचार के रुप यह परीक्षा आयोजित कराया जाता है ।इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को भविष्य में होने वाली परीक्षा की सीख मिलती है । ऐसा आयोजन राम नारायण प्रधान द्वारा विगतवर्ष भी आयोजित किया गया है ।
शाउमावि सोहागपुर में जय कुमार कंवर प्रथम,रामकिशन दिवाकर द्वितीय, और अरुण कुमार यादव तृतीय रहा, हाईस्कूल बुढ़ियापाली में पूजा आदिले प्रथम.,अंजू कश्यप द्वितीय और आंचल यादव तृतीय रही ,हाईस्कूल ढ़िटोरी में लक्ष्मी नारायण प्रथम ,राजमणि द्वितीय एवं स्नेहा केंवट तृतीय रही, शाउमावि पटियापाली में राजेश्वरी यादव प्रथम ,योगेश कुमार कंवर द्वितीय एवं नेहा पटेल तृतीय रही,और शाउमावि फरसवानी में प्रकाश अश्वनी प्रथम ,आस्था कोशले द्वितीय और श्रुति अंचल तृतीय स्थान में सफल रही । इन सभी को सामान्य ज्ञान की किताब और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ये सभी टाप टेन में सफल छात्र भविष्य में प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति जरुर आशावादी रहेंगे।
और जीवन में उच्च पदों के लिए तैयार होंगे । यह आयोजन राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला कोरबा शाखा के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम नारायण प्रधान द्वारा सम्पन्न कराया गया । प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सभी व्याख्याता गण का सहयोग रहा एवं श्री जगन्नाथ हिमधर, श्रीमती गीता देवी हिमधर , कु श्वेता जगीता हिमधर एवं कक्षा 10वीं ब सोहागपुर के छात्रों द्वारा मुल्यांकन में विशेष सहयोग रहा ।
[metaslider id="347522"]