U-19 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों का कमाल, जानें फाइनल में किस टीम ने किया प्रवेश ?

indian women’s t20 world cup मेन्स क्रिकेट ही नहीं अब इस खेल में बेटियों ने भी कमाल दिखाना शुरु कर दिया है। U-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और इसी के साथ ही विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज के मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है।

अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने मैच के बाद विजेता टीम से भारतीय टीम की टक्कर होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल इसी ग्राउंड पर शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा। वहीँ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।आज के सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 14. गेंद में ही लक्ष्य को 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। निताशा 3 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले जॉर्जिया प्लिमर ने 35 और इसाबेला जार्ज 26 रन बनाकर आउट हुई। भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट लिए हैं।