Crime News : तालाब में मिला घर से लापता BUMS के छात्र का शव

भोपाल, 27 जनवरी  तलैया थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर को भोईपुरा के पास छोटे तालाब से एक युवक का शव बरामद किया है। वह मंगलवार सुबह अपने घर से अचानक लापता हो गया था। वह यूनानी चिकित्सा का छात्र था। तलाशी में पुलिस को उसके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी की वजह स्पष्ट हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तलैया थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर को छोटे तालाब में अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। युवक की पहचान चटाईपुरा, बुधवारा में किराए के घर में रहने वाले 24 वर्षीय मंसूर मोहम्मद पुत्र इकबाल मोहम्मद के रूप में हुई। मूलत: बुरहानुपर का रहने वाला मंसूर शासकीय स्वशासी हकीम सैयद जिया उल हसन यूनानी कालेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था। बुधवारा में वह अपनी मौसी के लड़के के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। 24 जनवरी की सुबह चार बजे मंसूर अचानक अपने कमरे से गायब हो गया था। शाम तक उसका कुछ पता नहीं चलने पर तलैया थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शव की शिनाख्त होने के बाद घटना की सूचना स्वजन को दी गई। तलाशी में मंसूर द्वारा लिखा हुआ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन भी मंसूर के इस तरह का कदम उठाने के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

READ MORE : महापुरूषों के आदर्शों को अनुशरण कर हम समृद्ध राष्ट्र बनाएंगे – बंजारा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से मंसूर रुपयों को लेकर कुछ परेशान चल रहा था। उसने अपने कुछ दोस्‍तों से आनलाइन रुपये उधार लिए थे। कमरे से निकलने के पहले उसने कुछ लोगों को 50 हजार रुपये से अधिक की राशि आनलाइन ट्रांसफर भी की थी। मंसूर का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड उसके कमरे में रखा मिला है। मंसूर ने जिन नंबरों पर आनलाइन रुपये ट्रांसफर किए हैं। वे बंद आ रहे हैं। आशंका है कि मंसूर ब्याज पर आनलाइन लोन देने वाले गिरोह के चंगुल में फंस गया था। वे लोग रुपये वापसी के लिए उसे धमका रहे होंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]