कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण

जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं

जांजगीर चांपा, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियो, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया तथा कार्यालय के सभाकक्ष में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा की आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया था, संविधान बनने में छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल, घनश्याम सिंह, रामप्रसाद पोटाई आदि ने भी अपना विशेष योगदान दिया है, संविधान के माध्यम से ही हमे अधिकार प्राप्त होते है , देश के सारे कानूनों का स्त्रोत संविधान ही है। हमे शासकीय सेवक के रूप में अपने परिवार के साथ साथ देश व समाज की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होता है, जिस पर हमे ईमानदारी पूर्वक ज्यादा से ज्यादा कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीमभावना के साथ एक दूसरे का सतत सहयोग करते हुए जिले के विकास के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करते हुवे पूरी ईमानदारी से सतत प्रयास करने प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला कार्यालय सहित अन्य संबंधित विभागों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।