नई दिल्ली ,25 जनवरी । आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के हंगामे के चलते मंगलवार को दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव फिर टल गया। हंगामे के चलते मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई। इससे पहले 6 जनवरी को हंगामे के चलते मेयर चुनाव टल गया था। हंगामे के बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सिविक सेंटर में सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें सबसे पहले सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद वोटिंग होनी थी, लेकिन हंगामे के चलते नहीं हो पाई। वहीं, मेयर के चुनाव के लिए MCD की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर बड़ा आरोप लगा दिया। आप का आरोप है कि दिल्ली नगर निगम पर कब्जे के लिए बीजेपी सदन के अंदर फोर्स लाई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर कर सवाल उठाया है और पूछा है कि क्या फोर्स सदन के अंदर लाठी-डंडा लेकर एंट्री कर सकती है।
तीन हफ्ते पहले नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक एल्डरमेन की शपथ को लेकर गरमागरम बहस के कारण स्थगित कर दी गई थी। भारी बवाल के बीच कार्यवाही अगली तारीख के लिए टाल दी गई थी। एमसीडी के दोनों मुख्य हिस्सेदार- आम आदमी पार्टी और भाजपा अपनी पार्टी से मेयर और स्थायी समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को लाने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही हैं। मेयर पद के लिए आप ने शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि आप के आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा के कमल बागरी डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में हैं।
[metaslider id="347522"]