कलेक्टर, SP ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा,23 जनवरी  जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में मनाई जाने वाली 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह के फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई। कलेक्टर विनीत नंदनवार एवं एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। 

जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली। जहां कलेक्टर विनीत नंदनवार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। कलेक्टर नंदनवार की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही विभागों द्वारा झांकी की प्रदर्शनी की जाएगी। 

कलेक्टर नंदनवार ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेते हुए समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]