उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं पर गिरी क्रेन : 4 की मौत, 6 गंभीर…

चेन्नई ,23 जनवरी  तमिलनाडु के रानीपेट जिले के अरक्कोणम में 22 जनवरी की देर रात एक मंदिर के उत्सव के दौरान अचानक क्रेन गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि मंडियाम्मन मंदिर माइलर उत्सव एक पारंपरिक त्योहार है जो हर साल पोंगल के बाद मनाया जाता है। इस उत्सव में श्रद्धालु मंदिर के देवताओं के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते है और क्रेन पर लटक कर देवताओं को माला पहनाते हैं।

नेमेली पुलिस ने सोमवार को बताया कि, मंदिर के चारों ओर चक्कर लगा रहे ग्रामीण मालाएं लेकर प्रार्थना कर रहे थे तभी देवताओं की मूर्ति लिए क्रेन अचानक अनियंत्रित हो गई और श्रद्धालुओं पर जा गिरी। क्रेन के अचानक गिर जाने से कई लोग दब गए। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल हुए सात लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इसी में से एक व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गई। मृतकों की पहचान एस भूपालन (40), बी जोतिबाबू (17), के मुथुकुमार (39) और चिन्नासामी (60) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस मामले में क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों को इलाज के लिए पुन्नई सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरकोनम सरकारी अस्पताल और एक निजी अस्पताल भेजा गया है।