शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों ने देखे ऐतिहासिक स्थल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखंडों के दिव्यांग छात्र छात्राओं को विगत दिवस बारसूर एवं चित्रकोट का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर एवं जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बच्चों को शुभकामनाएं दी गयी। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से कहा कि घूमने के अवसर कम मिलते है सभी अच्छे से घूमें और अच्छे से पढ़ाई करके जिले का नाम रौशन करें। जिला मिशन समन्वयक ने बच्चों को भ्रमण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देकर कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन में नई-नई जगह घूमना भी चाहिए ताकि हमें सभी जगहों का ज्ञान रहे। स्थलों पर पहुँचकर बच्चों ने ऐतिहासिक और पौराणिक महत्वों को जाना। भ्रमण के दौरान बच्चों के मन में स्थलों के बारे में जानने उत्सुकता व जिज्ञासा रही आगे भी बच्चों को इसी तरह का भ्रमण कराया जायेगा। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी राजेंद्र पांडेय, अन्य शिक्षक गण सहित अटेंडर एवं केयर टेकर साथ रहे।