आखिरी वनडे से पहले सूर्या समेत कई खिलाड़ी पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। टीम इंडिया हालांकि पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर आर्शीवाद लेने पहुंचे।

ALSO READ :-सानिया मिर्जा-डेनीलिना की जोडी महिला डबल्‍स ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार (23 जनवरी) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना की और आर्शीवाद लिया। इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की।  टीम इंडिया की इन स्टार खिलाड़ियों का मंदिर का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]