धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 69 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
रायपुर, 22 जनवरी I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को धरसींवा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इसके तहत् धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 38 करोड़ 4 लाख रुपए से अधिक राशि के 30 विकास कार्यों का लोकार्पण और 31 करोड़ 87 लाख रुपए से अधिक राशि के 17 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तरह कुल 69 करोड़ 92 लाख रूपए के 47 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए जिला रायपुर के मंगसा-पथरी मार्ग लम्बाई 3.60 कि.मी. का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सी.सी.आई मांढर-पथरी बस्ती पहुंच मार्ग लम्बाई 1.95 कि.मी. का निर्माण कार्य, सी.सी सड़क सह नाली निर्माण बड़े नाला से कोसाबाड़ी फोर लेन तक टेकारी, विकासखण्ड तिल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा 10 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना तिरवैया, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना कपसदा, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना भैंसमुड़ा, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना कुकेरा, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना तरेसर, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना पवनी, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना निलजा, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना दोदेंकला, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना मटिया, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना लालपुर, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना बरबंदा, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना छपोरा, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना मौहागांव, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना दोदेंखुर्द, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना गिधौरी, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना टेकारी, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना नकटी, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना रैयता, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना मांठ, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना बरतोरी, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना बेल्दारसिवनी, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना पिकरीडीह, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना भरूवाडीहकला, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना भरूवाडीह खुर्द, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना, सिर्री, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना बिठिया के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला रायपुर के नवागांव-बेलटुकरी- भड़हा मार्ग लम्बाई 8.20 कि.मी. का उन्नयन कार्य, सारागांव-देवरी मार्ग के 13.00 कि.मी. का मजबूतीकरण कार्य, धरसींवा में तहसील कार्यालय का भवन का निर्माण कार्य, रायपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण कार्य, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला धनेली 1 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, प्राथमिक शाला निलजा 1 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, हाईस्कूल कुंरा में अहाता निर्माण कार्य, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ठ शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबंदा में जीर्णाद्धार कार्य, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना सारागांव, रेक्ट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना बरौण्डा, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना मघईपुर, एकलग्राम नल जल प्रदाय योजना खपरी (गैतरा), अमृत सरोवर जीर्णोद्वार अंतर्गत खुदाई कार्य टो-वॉल एवं पिचिंग कार्य अड़सेना, अमृत सरोवर जीर्णोद्वार अंतर्गत खुदाई कार्य टो-वॉल एवं पिचिंग कार्य बंगोली, अमृत सरोवर जीर्णोद्वार अंतर्गत खुदाई कार्य टो-वॉल एवं पिचिंग कार्य मोहदी, अमृत सरोवर जीर्णोद्वार अंतर्गत खुदाई कार्य टो-वॉल एवं पिचिंग कार्य मुड़पार, अमृत सरोवर जीर्णोद्वार अंतर्गत खुदाई कार्य टो-वॉल एवं पिचिंग कार्य माठ का भूमिपूजन किया।
[metaslider id="347522"]