रायपुर : CM द्वारा राशन कार्ड के बारे में पूछने पर पद्मासाहू ने बताया कि हम 4 सदस्य हैं, 35 किलो चावल, निःशुल्क नमक मिल रहा है

भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम माठ

रायपुर, 22 जनवरी | मुख्यमंत्री द्वारा राशन कार्ड के बारे में पूछने पर पद्मासाहू ने बताया कि हम 4 सदस्य हैं, 35 किलो चावल, निःशुल्क नमक मिल रहा है, लेकिन मिट्टीतेल और गैस सिलेंडर महंगा है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गन्ने से इथेनॉल बनाने का प्लांट कवर्धा में प्रारंभ होने वाला है।  कोंडागांव में मक्का से इथेनॉल संयंत्र भी जून में प्रारंभ हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अनुमति दे, तो एक-एक दाना धान की खरीदी करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]