नई दिल्ली ,22 जनवरी । साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान तीन दिनों बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पठान की रिलीज को लेकर शाहरुख के फैन्स की एक्साइटमेंट भले ही हाई है, लेकिन फिल्म पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पठान कंट्रोवर्सी के सवाल पर बीते दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शाहरुख खान को पहचानने से ही इनकार कर दिया था और अब उन्हें किंग खान को लेकर बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अब अपने नए ट्वीट में बताया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया और उन दोनों ने 2 बजे फोन पर खास बातचीत की.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हमने देर रात 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना न हो. दरअसल, शुक्रवार के दिन बजरंग दल के कुछ लोगों ने नरेंगी (असम) में थिएटर्स के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की था. साथ ही फिल्म के पोस्टर्स भी जलाए थे. विवाद के बाद शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से कुछ रिपोर्टर्स ने बजरंग दल द्वारा ‘पठान’ पर किए बवाल के बारे में पूछा था. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा था- कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म ‘पठान’ के बारे में कुछ पता है.
[metaslider id="347522"]