हार्डकोर महिला नक्सली ने खुद को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर,22 जनवरी । धमतरी से गिरफ्तार किए गए हार्डकोर महिला नक्सली ने सेंट्रल जेल बिलासपुर में दाखिल के समय दांत से अपनी जीभ काट ली। उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। धमतरी पुलिस व सीएएफ के जवान उसे लेकर आए।सिम्स में माइनर ओटी में डाक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया। इसके बाद न्यू मेडिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया। शनिवार को दोपहर 12 बजे डॉक्टरों की टीम ने जांच की। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली निवासी कमला बाई (50) को हार्डकोर नक्सली माना जाता है।

20 जनवरी को वह आंख की जांच कराने धमतरी के मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आई थी। इसी दौरान सीएएफ के जवानों को सूचना मिली और घेराबंदी कर उसे एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। रात 9.30 बजे सीएएफ के जवान महिला नक्सली को बिलासपुर के सेंट्रल जेल में दाखिल कराने आ रहे थे। जेल दाखिल होने के दौरान उसने दांत से अपना जीभ काट लिया, इससे खून बहने लगा। जेल प्रबंधन ने मेडिकल जांच कराने के लिए सिम्स भेजा। यहां उसे भर्ती कर लिया गया है और मेडिकल वार्ड में इलाज चल रहा है। वार्ड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]