अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव ,21 जनवरी I पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में एवम निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी बाघनदी द्वारा घटना दिनांक 20 जनवरी को एक स्कोडा कार क्रमांक CG/04/KP/5930 जिसमे भारी मात्रा में मध्यप्रदेश ब्रांड का शराब लेकर मध्य प्रदेश से देवरी होते बागनदी तरफ आने वाली है कि मुखबीर सूचना पर बागनदी बस स्टॉप चौक के पास नाकाबन्दी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया।

वाहन के अंदर तलाशी लेने पर 05 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 नग भरा हुआ सीलबंद कुल 250 नग कुल मात्रा 45 लीटर कीमती ₹26,750, 04 पेटी मेक डॉल नंबर वन मध्य प्रदेश निर्मित 48 बोतल प्रत्येक में 750ml भरा हुआ प्रत्येक बॉटल की कीमत ₹899 जुमला 43,152 रुपया, एक पेटी ब्लेंडर प्राइड 12 नग बॉटल 750ml भरा हुआ प्रत्येक की कीमत 1275 रुपये जुमला ₹15300 जुमला 90 बल्क लीटर शराब मध्य प्रदेश निर्मित शराब मिला उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अनिल झा, प्र0आर0 750 प्रदीप लकड़ा, आर0 91, 57,593,1666, 167 एवं साइबर सेल राजनांदगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी -01.जितेश अहूजा पिता स्वर्गीय बलराम अहूजा उम्र 40 वर्ष साकिन मकान नंबर 13/17 नेहरू नगर ईस्ट थाना सुपेला जिला दुर्ग

  1. दीपक साहू पिता नारायण साहू उम्र 42 वर्ष साकिन हनुमान नगर मकान नंबर 798 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
  2. कैलाश कुमार पिता नेहरू राम नेवारे उम्र 30 साल साकिन मठिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद छत्तीसगढ़