एनएच 130 के निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन की अनदेखी,रंगोले क्रासिंग में नहीं बनाया ओवर ब्रिज,दुर्घटना का अंदेशा

कोरबा/पाली ,20 जनवरी । बगदेवा (पतरापाली) से कटघोरा तक कुछ स्थानों को छोड़कर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन रंगोले के पास भारी आवागमन के बावजूद ओवर ब्रिज का निर्माण कंट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा ग्रामीणों की मांग को खारिज करते हुए नहीं बनाया गया है। जबकि रंगोले मार्ग पाली नगर से होते हुए ग्राम तेन्दुभांठा, करतली, पुटा, उड़ता, हरदीबाजार सहित भिलाईबाजार, बलौदाबाजार मुख्यमार्ग से जोड़ता है, जो व्यस्तम मार्ग कहलाता है। निर्माण कंपनी द्वारा ओव्हर ब्रिज नही बनाने से रंगोले क्रासिंग के पास आए दिन दुर्घटना से कतई इंकार नही किया जा सकता।

यहां ब्रिज निर्माण कराए जाने को लेकर आसपास के सरपंचों में सराईपाली सरपंच कांता मेश्राम, करतली सरपंच विमला बाई, पुटा सरपंच सुमरित बाई, उड़ता सरपंच मीना बाई कंवर, धौराभांठा सरपंच पंचराम जगत के अलावा परदेशीराम, कमलदास, चैन दास सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरमय लिखित ज्ञापन पाली- तानाखार विधायक, एसडीएम, कलेक्टर को दिया जा चुका है, ताकि विद्यार्थी सहित ग्रामीणों को आवागमन के दौरान रंगोले क्रासिंग में कोई बाधा न आए और ना ही दुर्घटना की कोई आशंका रहे, किंतु आज पर्यन्त इस दिशा पर कोई संज्ञान नही लिया गया। जिससे सरपंचों के साथ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।