KORBA : यातायात जागरुकता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्वयंसेवकों का सम्मान

0 कमला नेहरू कॉलेज के एनएसएस छात्रों को समिति के अध्यक्ष शर्मा ने किया प्रोत्साहित


कोरबा। जिला पुलिस की ओर से सड़क एवं यातायात सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने की सीख देते हुए विशेष अभियान चलाया गया। जागरुकता सप्ताह के अंतिम दिवस विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इनमें कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्टÑीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित स्वयंसेवकों को महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने सम्मानित कर आशीर्वाद दिया।


34वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए घंटाघर ओपन थिएटर में समापन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी गोविंद उपाध्याय के मार्गदर्शन में कमला नेहरू कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में रेखा नेताम, अंकिता पात्रे व ज्योति कर्ण ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।

इसी तरह सड़क सुरक्षा जागरूकता पर नाटक पेश करने वाले स्वयंसेवकों जयप्रकाश पटेल, मनोरमा पंडित, सेजल महंत, अभय सिंह, अमृतलाल, सतीश कुमार, शनी राव जगताप, भूपेंद्र पटेल, शमा परवीन, चमन पटेल, पायल यादव ने भी पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला संगठक वायके तिवारी, वानिकी के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी गोविंद उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]