कवासी लखमा ने चंदेल से मांगा इस्तीफा, आंदोलन की दी चेतावनी

रायपुर,20 जनवरी । बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर घिरे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने चंदेल से इस्तीफा मांगा है वहीँ इस्तीफा नहीं देने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। लखमा ने कहा कि जब तक यह (दुष्कर्म) मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक नारायण चंदेल को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

यह भी पढ़े :-प्राकृतिक आपदा से मृत 11 लोगों के परिजन को चार-चार लाख रूपये की चार-चार लाख रूपये की

उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, जिसे हम आदिवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कैबिनेट मंत्री आदिवासी इन्हें माफ नहीं करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पर लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि हमने अपने राजनीतिक जीवन में कार्यसमिति की इतनी बैठक नहीं देखी।  यहां तो रोज कार्यसमिति की बैठक हो रही है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष को भाजपा तत्काल हटाए। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]