कोरबा, 19 जनवरी । दो दिवसीय गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती ग्राम पंचायत राजगामार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उक्त आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें 36 ग्रुप के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला प्रस्तुत किए । जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओम पुर ग्राम पंचायत राजगामार के छात्र छात्राओं ने पंथी नित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किए उन छात्र-छात्राओं को जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा जी से सौजन्य मुलाकात किए फल स्वरुप कलेक्टर के द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह के साथ ही साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ।
जीपी भरद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिए गए ₹3001 का नगर पुरस्कार भी श्री झा के शुभ हाथों से प्रदान किया गया इस बीच समस्त पंथी नृत्य के प्रतिभागियों को कलेक्टर के द्वारा शुभकामनाएं दिए साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की बधाई भी दी है इस बीच अखिल भारतीय सतनाम युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुर्रे सतनामी समाज के राजमहंत जेपी कोसले के साथ ही विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रामेश्वरी रत्नाकर विशेष रूप से उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]