ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की आई शामत, 400 लोगों का कटा चालान

दुर्ग ,19 जनवरी ।  दुर्ग पुलिस ने सभी स्कूलो, औद्योगिक संस्थान, पेट्रोल पम्प, अपार्टमेन्ट, शासकीय विभाग को पत्र के माध्यम से सडक दुर्घटना में बिना हेलमेट की वजह से होने वाली मौत पर संबंधित विभाग जवाबदार रहने हेतु नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि पहले दिन 250 से अधिक बिना हेलमेट वाले दो पहिया एवं 150 से अधिक बिना सीट बेल्ट वाले चार पहिया वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक दुर्घटना में बिना हेलमेट की वजह से होने वाली मौत पर संबंधित संस्था/स्कूल/विभाग को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।

यह भी पढ़े :-रेजिडेंट और इन्टर्न डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल 19 जनवरी से

यातायात सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली छात्र छात्राओं/एनसीसी/एनएसएस एवं विशेष सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]